अहमदाबाद – भारत ने रेलवे सेक्टर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गुजरात के अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के तहत एशिया का सबसे बड़ा रेल ऑपरेशन्स कंट्रोल कमांड सेंटर शुरू किया गया है। यहां से फिलहाल देश के पांच प्रमुख राज्यों—उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान—में चल रही करीब 350 मालगाड़ियों की निगरानी की जा रही है।
इस कमांड सेंटर की मदद से मालगाड़ियों की आवाजाही अब और तेज और सुगम हो गई है। जहां पहले दादरी से अहमदाबाद तक मालगाड़ी पहुंचने में लगभग 30 घंटे लगते थे, वहीं अब यह सफर महज 12 घंटे में पूरा हो रहा है। इससे समय और लागत दोनों की बचत हो रही है।
कमांड सेंटर की निगरानी प्रणाली 1506 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक को कवर कर रही है, जो इन पांच राज्यों से होकर गुजरता है। सफाले (मुंबई) से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) तक 100 किलोमीटर का अतिरिक्त ट्रैक दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद इस सेंटर से एक साथ 500 मालगाड़ियों का संचालन और निगरानी संभव होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह अत्याधुनिक सेंटर न सिर्फ माल ढुलाई को गति देगा, बल्कि रेलवे की लॉजिस्टिक्स सिस्टम को एक नई दिशा भी देगा।।
0 Comments:
Post a Comment