हरियाणा के करनाल में एक सरकारी स्कूल में दूसरी से चौथी कक्षा की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। यहां हेडमास्टर ने ही बच्चियों के साथ आते-जाते मौका लगते ही बैड टच किया। उनके निजी अंगों को बदनीयती से छुआ। जिससे छात्राएं परेशान रहने लगीं।
मामले का पता लगने पर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन व स्कूल में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्राओं की चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी (CWC) के सामने काउंसिलिंग करवाई गई। वहीं, पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ पॉक्सो, एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खुलासा तब हुआ, जब बच्चियों ने काउंसलिंग के दौरान सीडब्ल्यूसी टीम के सामने पूरी बात बताई। मामला सामने आते ही पुलिस ने हेड मास्टर को हिरासत में लेकर पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, डीएसपी गोरखपाल राणा ने कहा कि आरोपी ने बच्चियों से छेड़छाड़ करने की सभी हदें पार कर दी हैं। ये हदें ऐसी हैं कि बताया भी नहीं जा सकता।
मामला असंध थाना क्षेत्र के एक गांव की है। ये घटना 18 अगस्त की है। जहां एक सरकारी स्कूल की एक बच्ची क्लास में आधी छुट्टी के दौरान अपना टिफिन रखने गई। तभी हेड मास्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। बच्ची करीब ढाई महीने बाद स्कूल गई थी और डर के कारण उसने तुरंत घर पर कुछ नहीं बताया।
छात्र ने 20 अगस्त को घर बताया
20 अगस्त को छात्रा ने अपनी मां को पूरी जानकारी दी। बच्ची की मां उसी दिन स्कूल पहुंची और हेडमास्टर से झगड़ा किया। इसके बाद परिवार ने असंध महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
काउंसिलिंग में सामने आई और छात्राएं:
शिकायत मिलने के बाद छात्रा की CWC के सामने काउंसिलिंग करवाई गई। जहां बच्ची ने बताया कि यह छेड़छाड़ केवल उसके साथ ही नहीं, बल्कि और भी छात्राओं के साथ हो रही है। इसके बाद 14 और छात्राएं सामने आई। जिनकी भी काउंसिलिंग में 10 छात्राओं से छेड़छाड़ होने की वारदात सामने आई।
पहले भी कर चुका है गलत हरकतेंः मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि आरोपी हेड मास्टर का नाम दयानंद है और वह जींद के अलेवा गांव का रहने वाला है। जब वह इस स्कूल में पहली बार आया था, तब भी उसने इसी तरह की हरकत की थी। उस समय मामले को समझौते से निपटा दिया गया था।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस
डीएसपी ने बताया कि अब इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के साथ-साथ एससी एक्ट भी लगाया गया है। केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, ताकि बच्चियों को जल्द न्याय मिल सके।
0 Comments:
Post a Comment