बेसिक UPTET न्यूज़: यहां देखिए यूपी बेसिक शिक्षा, सरकारी नौकरी, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं और जन कल्याण से संबंधित सूचनाएं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग: 2025-26 में 12,000+ पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग: 2025-26 में 12,000+ पदों पर होगी भर्ती

अगले वर्ष 12 हजार पदों के लिए होगी परीक्षाएं 3404 पदों के लिए दिसंबर तक होंगी आठ भर्ती परीक्षाएं

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के साल 2025 के भर्ती कैलेंडर में आठ विभागों की परीक्षाएं बची हैं। 3404 पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में करीब 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठेंगे। इसके बाद साल 2026 में पांच विभागों की 12 हजार से ज्यादा पदों की परीक्षाएं होंगी। इनमें 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना है। इन भर्तियों के आवेदन तय तिथियों के अनुसार शुरू किए गए हैं।

RPSC परीक्षा शेड्यूल 2025-26

बीते दिसंबर में आयोग ने 2025 की परीक्षाओं का भर्ती कैलेंडर जारी किया था। इसमें जनवरी से दिसंबर तक की विभिन्न विभागों की परीक्षाएं शामिल की गई हैं। आयोग के कैलेंडर के मुताबिक जनवरी से जुलाई तक के पहले पखवाड़े तक 23 परीक्षाएं कराई गई हैं।

  • अब तक 23 परीक्षाएं हो चुकी हैं
  • इन 23 परीक्षाओं में 20 लाख अभ्यर्थी बैठे हैं
  • दिसंबर तक 8 भर्ती परीक्षाएं होंगी
  • इनमें 10 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

2026 में RPSC द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाएं

  • सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर (1015 पद) – परीक्षा: 5 अप्रैल
  • पशु चिकित्सा अधिकारी (1100 पद), सहायक कृषि अभियंता (281 पद) – परीक्षा: 19 अप्रैल
  • प्राध्यापक एवं कोच (3225 पद) – परीक्षा: 31 मई से 16 जून
  • वरिष्ठ अध्यापक (6500 पद) – परीक्षा: 12 से 18 जुलाई

अगस्त से दिसंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षाएं

परीक्षा नाम तिथि पद
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर परीक्षा 20 अगस्त 45 पद
सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा 7 से 12 सितंबर 2129 पद
प्रोटेक्शन ऑफिसर परीक्षा 13 सितंबर 04 पद
भू वैज्ञानिक परीक्षा 31 अगस्त 32 पद
सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 28 सितंबर 1014 पद
सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 12 अक्टूबर 43 पद
सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) परीक्षा 9 नवंबर 98 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा 1 से 12, 15 से 19 दिसंबर, 22 से 24 दिसंबर 15 पद

Also Read:

    0 Comments:

    Post a Comment

     
    WhatsApp Channel Join