बेसिक UPTET न्यूज़: यहां देखिए यूपी बेसिक शिक्षा, सरकारी नौकरी, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं और जन कल्याण से संबंधित सूचनाएं।

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का किया आयोजन

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का किया आयोजन

चांदपुर (बिजनौर उत्तर प्रदेश): स्थानीय गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चांदपुर-स्याऊ में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया। महाविद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा में शब्दों की बढ़ती हुई क्लिष्टता एवं जटिलता पर चिंता व्यक्त करते हुए हिंदी भाषा का प्रयोग सरल रूप में करने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि आज वैश्वीकरण के दौर में ग्लोबल लैंग्वेज के पीछे भागते भागते हमें अपनी मातृभाषा हिन्दी का महत्व नहीं भूलना चाहिए। डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में भारतीय संविधान में उल्लखित अन्य भाषाओं की तुलना में हिंदी भाषा के महत्व की विवेचना की।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हिन्दी महज एक भाषा ही नहीं वरन एक भावना, संस्कृति एवं धरोहर भी है तथा विश्व पटल पर हिन्दी भाषा हम हिंदुस्तानियों की पहचान होने के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत और एकता का प्रतीक भी है

शिक्षकों के अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं कु. अंशिका, कु. प्रीति, कुलदीप, मानसी आदि ने भी हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में संगोष्ठी में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में प्रोफेसर दिनेश सिंह, प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेसर महीपाल सिंह, प्रदीप कुमार तालान, जैनुल आबेदीन, डॉ. (श्रीमती) अखिलेश, डॉ. कुलदीप, मोहम्मद आरिफ, डॉ. अमित कुमार पुंडीर, डॉ. देवेश कुमार, नरेंद्र कुमार, गौतम सिंह, डॉ. मीनाक्षी चौहान, डॉ. संतोष देवी, डॉ. उदिता राजपूत, डॉ. राजकुमार, पूजा राजपूत तथा अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त अधिसंख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Also Read:

    0 Comments:

    Post a Comment

     
    WhatsApp Channel Join