एक ओर जहां शाहबाद में बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए नगर पंचायत ने कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया, वहीं बरेली में छात्र-छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय चॉकलेट दिवस मनाकर समाज को प्रेम और समरसता का संदेश दिया।
1. स्मार्ट क्लास रूम की प्रस्तावित जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाया
शाहबाद, (उत्तर प्रदेश ):नगर के मोहल्ला नालापार स्थित सरकारी भूमि पर स्मार्ट क्लास रुम बनाए जाने के लिए प्रस्तावित जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए अवैध अतिक्रमण पर नगर पंचायत की जेसीबी गरजी।
जेसीबी ने पक्का निर्माण सहित आसपास पड़े हुए घूरो और ईंटों को भी साफ किया। बताते चले दो दिन पूर्व जमीन के सीमांकन के दौरान नालापार निवासी चार लोगों ने नगर पंचायत कर्मी के साथ अभद्रता की थी। जिसके बाद सफाई नायक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
शनिवार को नगर पंचायत टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में मोहल्ला नालापार स्थित सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया। इस जमीन पर नगर पंचायत के द्वारा स्मार्ट क्लास रुम बनाया जाने प्रस्तावित है। ईओ कुमार संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जमीन पर बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास बनाए जाएगा, पुलिस बल की मौजूदगी में घूरे और ईंटें वगैरह हटवा दिए गए है।
2. छात्रों के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय चॉकलेट दिवस
बरेली, (उत्तर प्रदेश ): महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग में अंतरराष्ट्रीय चॉकलेट दिवस छात्रो के साथ मनाया गया इसमें छात्रो ने चॉकलेट के बारे में और इसी के साथ- साथ कविता, सोंग्स आदि के माध्यम से चॉकलेट दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया।
विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर तूलिका सक्सेना जी के निर्देशन में एवं डा हेमा वर्मा, श्री विजय कुमार अग्रवाल श्री आजाद हुसैन श्री सचिन वर्मा श्री पारस संतोषी श्री मुकेश कुमार आदि वक्ताओं ने छात्रों को विश्व चॉकलेट दिवस के बारे में अपने विचार और इनसे जुड़ी घटनाओं के बारे में अवगत कराया कार्यक्रम के समापन पर विभाग अध्यक्ष ने सभी बच्चों को खुशी-खुशी प्रेम से, किसी के भी प्रति द्वेष, वैर, उच्च-नीच जात- पात आदि का भेदभाव मिटाने का संकल्प देते हुए चॉकलेट बच्चों के साथ वितरित कर कुछ मीठा हो जाए।
0 Comments:
Post a Comment